UP Weather: यूपी में एक बार फिर से मानसून क्लाइमैक्स दिखाने आ गया है. मौसम विभाग ने फिर से यूपी के कई जिलों में आज से भारी बारिश की संभावना जताई है. यूपी के 26 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों में 5 सितंबर तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जाहिर की गई है. हालांकि, मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी संभाग में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. इसके अलावा पूर्वी यूपी के लिए आज कोई चेतावनी नहीं है.
कैसा रहेगा आने वाले दिनों में तापमान?
मौसम विभाग की तरफ से यह भी बताया गया कि अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
यूपी के इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर.
यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान
प्रयागराज- 30.4 डिग्री सेल्सियस,
बहराइच- 27.4 डिग्री सेल्सियस,
बरेली- 26 डिग्री सेल्सियस,
फुर्सतगंज- 30.8 डिग्री सेल्सियस,
गोरखपुर- 27.8 डिग्री सेल्सियस,
झांसी- 27.2 डिग्री सेल्सियस,
लखनऊ एयरपोर्ट- 34 डिग्री सेल्सियस
मेरठ- में 32 डिग्री सेल्सियस
दो सितंबर तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब, राजस्थान, यूपी समेत सात राज्यों में 2 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश जारी रहने के आसार है. धारचूला में तवाघाट-लिपुलेख के साथ सोबला सड़क पहाड़ी दरकने के कारण बंद हो गई है. लगातार मलबा और बोल्डर गिरने से आवाजाही ठप बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने की चीन के राष्ट्रपति के साथ बैठक, सीमा पर होगा शांति और स्थिरता का माहौल