PM Modi: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अहम द्विपक्षीय बैठक हुई. इस मुलाकात में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल कज़ान में हुई चर्चा ने भारत-चीन संबंधों को सकारात्मक दिशा दी थी. पीएम मोदी ने इसके साथ ही शी जिनपिंग से कहा कि हम आपसी रिश्तों को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं
चिनफिंग के साथ बैठक में पीएम मोदी का साफ संदेश
चिनफिंग के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने एससीओ की अध्यक्षता के लिए चीनी राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा कि इस बैठक के कारण दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे. पीएम ने इसके साथ ही दुनिया को संदेश दिया कि विश्वास और सम्मान से ही किसी के भी रिश्ते सुधर सकते हैं.
सीमा पर स्थिरता का माहौल: पीएम मोदी
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल कजान में हमारी बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई थी जिससे हमारे संबंधों को सकारात्मक दिशा मिली. सीमा पर सैनिकों की वापसी के बाद शांति और स्थिरता का माहौल बना है. उन्होंने आगे कहा कि सीमा प्रबंधन को लेकर हमारे विशेष प्रतिनिधियों के बीच समझौता हो गया है. कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है. दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी बहाल हो रही हैं.
भारत-चीन के पास बड़ा मौका
इस बैठक का रास्ता हाल ही में उस समय साफ हुआ जब भारत और चीन ने 3,500 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गश्ती प्रोटोकॉल पर सहमति बनाई. इस समझौते ने चार साल से चल रहे सीमा विवाद को काफी हद तक कम कर दिया है. पीएम मोदी की ये यात्रा दोनों देशों के बीच तनाव कम कर सकती है. चीन और भारत के बीच द्विपक्षीय बातचीत को बढ़ावा देने का एक बड़ा मौका साबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें:-आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 125वें एपिसोड को संबोधित करेंगे पीएम मोदी