Mann ki baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार की सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में राष्ट्र को संबोधित करेंगे. जो पूरे आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) और दूरदर्शन नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. यह आकाशवाणी समाचार वेबसाइट, न्यूज ऑनएयर मोबाइल ऐप और आकाशवाणी समाचार, डीडी न्यूज़, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
बता दें कि ‘मन की बात’ जनसंचार के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व पहल है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के नागरिकों के साथ सीधे संवाद करने का एक प्रभावी मंच प्रदान करता है. इस कार्यक्रम के जरिए वो राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों, नवाचार, सामाजिक विकास, और प्रेरणादायक कहानियों को जनता तक पहुंचाते हैं. यह न केवल सरकार और जनता के बीच की दूरी को कम करता है, बल्कि सामाजिक जागरूकता और सकारात्मक बदलाव को भी बढ़ावा देता है.
इस कार्यक्रम ने जन आंदोलनों को दिया जन्म
‘मन की बात’ ने अक्टूबर 2014 में शुरू होने के बाद से स्वच्छता (स्वच्छ भारत अभियान), पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, और जमीनी स्तर पर नवाचार जैसे विविध और महत्वपूर्ण विषयों को संबोधित किया है. इस कार्यक्रम ने इन मुद्दों को न केवल जनता के सामने लाया, बल्कि नागरिकों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित कर जन आंदोलनों को जन्म दिया है.