चंदौली में चूने का सिलिंडर फटने से दहला इलाका, दो किमी तक सुनाई दी आवाज

Up news: चंदौली में स्टेट हाईवे रेवसा के पास बुधवार की दोपहर एक पिकअप में लदे हुए चूने के सिलिंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे पिकअप में भीषण आग लग गई। आग की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का काम शुरू किया।

अग्निशमन वाहन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया।

उधर, घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। सिलिंडर में ब्लास्ट कैसे हुआ और आग कैसे लगी इसकी जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की आवाज इतनी तेज थी कि 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। लोगों ने अग्निशमन वाहन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। 

इसे भी पढ़ें: बच्चों के भविष्य को लेकर यूपी के राज्यपाल ने की ये अपील, कहा-अभिभावक परवरिश पर दें विशेष ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *