बच्चों के भविष्य को लेकर यूपी के राज्यपाल ने की ये अपील, कहा-अभिभावक परवरिश पर दें विशेष ध्यान

up news: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को सीतापुर पहुंची। उन्होंने खैराबाद के भूमिजा हाल में पोषण पोटली वितरित किया। कहा कि परिवार बच्चों की परवरिश पर विशेष ध्यान दिया जाए। घर में जैसा वातावरण होगा वैसे ही बच्चे उसी माहौल के तरीके सीखेगें। परिवारों को चाहिए कि बच्चों को कोई ऐसा संस्कार ना मिले, जिससे वह बड़ा होकर कोई गलत काम न करने का सहारा ले। राज्यपाल ने कहा कि यहां पर जो बच्चों ने संगीत के साथ आसन और योग किया वह सराहनीय है। बच्चों और कार्यकत्रियों को दी बधाई।

विकसित भारत बनाना इसकी जिम्मेदारी आज के युवाओं के कंधों पर

स्कूलों में भी आठवीं कक्षा तक के बच्चों पर ध्यान दिया जाता है। और हमें हर चीज पर ध्यान देना जरुरी है तब देश विकसित बनेगा। इसीलिए सरकार अलग-अलग योजनाएं बनाकर सभी को आगे लाने का प्रयास कर रही है। अब लाखों युवा विश्वविद्यालयों में पढ़ते हैं। जब हम कहते हैं कि विकसित भारत बनाना है तो इसकी जिम्मेदारी आज के युवाओं के कंधों पर आने वाली है। इसलिए उनको जिम्मेदार होना जरुरी है। योजनाओं का लाभ ढूंढकर लाभार्थियों तक पहुंचाएंगे। तभी वह सशक्त होंगे और देश भी सशक्त होगा। जब तक कोई एक्टिविटी नहीं होगी

बच्चों ने बाल वाटिका के तहत योग पर आधारित एक नृत्य किया पेश

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल खैराबाद स्थित भूमिजा सभागार में पहुंचकर सबसे पहले बेसिक शिक्षा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और कई विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय मिश्रापुर के बच्चों ने बाल वाटिका के तहत योग पर आधारित एक नृत्य पेश किया। इसके बाद ”आह टमाटर बड़े मजेदार” और ”गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल” पर डांस करके तीन से छह साल तक के बच्चों ने स्वच्छता का संदेश दिया।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन किट किया प्रदान

संचिता शर्मा यूजी 06 सेमेस्टर और शोध छात्र अनुराग ने भाषण दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को राज्यपाल ने उपहार देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने जिले के अलग-अलग हिस्सों से आई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन किट प्रदान किया।

लाभार्थियों को इन योजनाओं का दिया लाभ

इसके अलावा महिलाओं को पोषण किट, आयुष्मान लाभार्थियों को कार्ड, समूह की महिलाओं को ई-रिक्शा की चाभी, स्वामित्व योजना अंतर्गत महिलाओं को घरौनी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों को चेक, वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी, मिशन स्पॉन्सर के अंतर्गत वात्सल्य योजना के लाभार्थी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया।

इसे भी पढ़ें: अब पूर्व डिफेंस सेक्रेटरी के हाथों में UPSC के नए चेयरमैन की कमान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *