UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 का भव्य शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत संचालित सीएम युवा योजना को प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए ‘स्वरोजगार से स्वावलंबन तक की यात्रा’ का माध्यम बताया.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हर जिले से कम से कम 50 युवाओं को लाकर इस प्रदर्शनी को दिखाया जाए, ताकि उन्हें योजनाओं, स्टार्टअप संसाधनों और मार्केट एक्सेस की सही जानकारी मिल सके.
सीएम ने की ‘यूपी मार्ट‘ की लॉन्चिंग
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने फ्रेंचाइजी व्यवसाय, बिजनेस ऑन व्हील्स व अन्य इनोवेटिव व्यवसायों के ब्रांड्स/मशीनरी की प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं मशीनरी सप्लायर्स पोर्टल ‘यूपी मार्ट’ की लॉन्चिंग भी की. इस दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष 17 एमओयू भी किए गए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम युवा योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसकी ब्याजमुक्त और गारंटीमुक्त संरचना है. मुख्यमंत्री ने बताया कि पूंजी की कमी, ट्रेनिंग का अभाव, और गाइडेंस की दिक्कत इन सभी समस्याओं का समाधान इस योजना के माध्यम से किया गया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ योजना नहीं, एक आंदोलन है.
एक नई उड़ान, एक नया रास्ता
मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’ ने युवाओं को सिर्फ जॉब लेने वाला नहीं, जॉब देने वाला बना दिया है. इस योजना के तहत अब तक 68,000 से अधिक युवाओं को 2751 करोड़ रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जा चुका है. सरकार खुद ब्याज और गारंटी का बोझ उठा रही है. 10% मार्जिन मनी भी राज्य सरकार दे रही है. यह योजना उन युवाओं के लिए वरदान बन रही है जो आइडिया तो रखते हैं, लेकिन संसाधनों की कमी से पीछे रह जाते थे.
विश्वविद्यालयों से सीधे जोड़ा गया युवाओं का भविष्य
सीएम योगी ने कहा कि कई विश्वविद्यालय आज तक टापुओं की तरह अलग-थलग हो गए थे. युवाओं को न राज्य की योजनाओं की जानकारी थी, न केंद्र की. अब सरकार ने विश्वविद्यालयों के साथ MoU (समझौते) किए हैं ताकि वहाँ पढ़ने वाले छात्र सीधे सरकारी योजनाओं से जुड़ सकें. कॉन्क्लेव में 1100 छात्र विश्वविद्यालयों से शामिल हुए, जो भविष्य के युवा उद्यमी बनेंगे.
150 नए बिज़नेस आइडिया और 10 लाख युवा उद्यमी का लक्ष्य
अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने बताया कि इस अभियान में 150 ऐसे बिजनेस आइडिया दिए जा रहे हैं, जिन्हें मात्र 5 लाख रुपये से शुरू किया जा सकता है. इनमें से कुछ आइडिया हैं:
रूफटॉप सोलर मेंटेनेंस
डिजिटल सर्विस बूथ
स्थानीय शिल्प आधारित ब्रांडिंग
सरकार का लक्ष्य है कि अगले एक साल में 10 लाख नए युवा उद्यमी राज्य से सामने आएं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिख रहा है यूपी का हुनर
सीएम योगी ने बताया कि 25 से 29 सितंबर, 2025 को नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो में भी उत्तर प्रदेश के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा. वहां पर बायर-सेलर मीट होती है. कोई कल्पना भी नहीं करता था कि यूपी में इस तरह की चीजों का प्रोडक्शन होता होगा. पहले साल चार लाख लोग, दूसरी बार 5 लाख लोग इसके सहभागी बने थे.
यह उत्तर प्रदेश के पोटेंशियल का एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है. यह प्रदेश के ‘लोकल टू ग्लोबल’ विजन को आगे बढ़ाने का सशक्त मंच है. इस अवसर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार, कई विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें:-ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में बोले एस जयशंकर, कहा-‘यूट्यूब पर जाइए, देखिए किसका हो रहा अंतिम संस्कार’