सिर्फ एक क्लिक में मिलेंगी कांवड़ यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाओं की जानकारी, मण्डलायुक्त ने लॉन्च किया क्यूआर कोड

Kanwar Yatra: हरिद्वार में 11 से 23 जुलाई तक चलने वाली आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस क्रम में उत्तराखंड सरकार श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हाईवे और सड़कों पर स्थित करीब 28 शराब की दुकानों पर परदे लगाने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, हरिद्वार में पड़ने वाली सभी शराब की दुकानों को परदे से ढकने के निर्देश जारी किए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि शराब की दुकानों पर परदे लगाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे. साथ ही यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.

मंडलायुक्त ने दी ये जानकारी

मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने बताया कि जिलाधिकारी सहारनपुर एवं इनकी टीम द्वारा विकसित किया गया क्यूआर कोड कांवड़ यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत बहुत की सराहनीय कार्य है. उन्होने बताया कि इसके माध्यम से कांवडियों को अपने नजदीकी शौचालय, चिकित्सा शिविर, पानी एवं पैट्रोल स्टेशन, ढाबा एवं रेस्टोरेंट, थाना चौकी, कांवड मार्ग एवं कांवड शिविर सहित हेल्पलाईन नम्बरों की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. 

उन्होने इस कार्य के लिए जिलाधिकारी सहारनपुर एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की. उन्होने कहा कि यह क्यू आर कोड जनपद के मुख्य कांवड़ मार्ग, सभी शिविरों, सभी साईनजों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएंगे जिससे एक क्लिक या स्कैन करने पर कांवडियों को सभी सुविधाओं की जानकारी अपने मोबाईल पर प्राप्त हो जाएंगी.

दिल्ली में भी बड़ी तैयारी

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने इस दौरान कांवड़ यात्रा रूट पर मांस की दुकानें बंद रखने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद से बिजनौर तक हवाई सर्वेक्षण किया और यात्रा में बाधा डालने की किसी भी कोशिश के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने साफ-सफाई, बिजली, प्रकाश व्यवस्था और आवश्यक सेवाओं की आवश्यकता पर जोर दिया.मांस की दुकानों के बंद होने से दुकानदारों की आजीविका को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. 

डीएम ने लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन सभी तैयारियों को मुकम्मल करना चाहता है. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को तहसील जेवर के ग्राम खेड़ा भाईपुर में स्थित प्राचीन नानकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने यात्रा रूट्स तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें:-बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर घमासान, वोटर लिस्ट की स्क्रीनिंग में कौन-कौन से कागजात करेंगे नागरिकता की पुष्टि?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *