Kendra Trikona Rajyog: 30 वर्षों बाद सावन में बनेगा केंद्र-त्रिकोण राजयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्‍मत

Kendra Trikona Rajyog 2025 : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव को न्याय का प्रतीक माना गया है. बता दें कि इनकों कर्मों के अनुसार फल देने वाला ग्रह कहा जाता है. धार्मिकों का कहना है कि शनि की चाल अन्य ग्रहों की तुलना में बहुत धीमी होती है. यही कारण है कि यह एक राशि में लगभग ढाई साल तक रहते हैं और दोबारा से उस ग्रह में आने के लिए 30 वर्ष का समय लेते हैं. क्योंकि यह ग्रह जहां स्थित होता है, वहां के साथ-साथ पिछले भाव का भी फल देने लगता है.

जानकारी देते हुए बता दें कि इस बार शनि जब मीन राशि में वक्री होंगे, तो एक विशेष और दुर्लभ योग केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण करेंगे. इस योग के प्रभाव से इन राशियों के साथ कुछ अत्यंत शुभ रहने वाला है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस राजयोग से इन जातकों को अचानक धन लाभ, भाग्य वृद्धि, मान-सम्मान और करियर में जबरदस्त तरक्की मिलने की संभावना है. विशेष रूप से जिनकी कुंडली में शनि शुभ भाव में स्थित है.

इस प्रकार बनता है केंद्र त्रिकोण राजयोग 

वैदिकों के अनुसार  जब कुंडली में केंद्र भाव (जैसे प्रथम, चतुर्थ, सप्तम और दशम) और त्रिकोण भाव (प्रथम, पंचम और नवम) के स्वामी आपस में संबंध बनाते हैं, तो उसे केंद्र त्रिकोण राजयोग कहा जाता है. इसके साथ ही काफी शुभ माना जाता है. बता दें कि ऐसे योग बनने पर व्यक्ति का भाग्य प्रबल होता है और उसे समाज में एक खास स्थान मिलता है.

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ और फलदायक साबित हो सकता है. वर्तमान समय में शनि वक्री होकर आपकी राशि के पंचम भाव में स्थित है इसके साथ ही तीसरे और चौथे भाव के स्वामी केंद्र त्रिकोण राजयोग भी बना रहा है. इस योग से इन राशि वाले जातकों को लाभ मिलेगा. इस दौरान इस समय आपके प्रयासों का फल मिल सकता है. बगर कोई व्‍यक्ति विवाह करना चाहता है तो यह समय अनुकूल है. क्योंकि शादी तय होने के योग बन रहे हैं. कारोबार में बढ़ोत्‍तरी भी हो सकती है.

धनु राशि

पंचांगों के अनुसार धनु राशि के जातकों के लिए शनि का वक्री होकर चौथे भाव में आना कई सकारात्मक संकेत लेकर आ रहा है. इस दौरान आपको शुभ फल मिलने की संभावना है. बता दें कि काफी लंबे समय से घर, फ्लैट या वाहन खरीदने की जो इच्छा अधूरी थी, वह अब पूरी हो सकती है. इस समय आप होम लोन, वाहन लोन या व्यापार के लिए कोई लोन लेने की सोच रहे हैं तो समय अनुकूल है. परिवार में काफी समय से चल रहे तनाव दूर हो सकते हैं. जिससे घर में शांति और समरसता का वातावरण बनेगा. इसके साथ ही माता के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें. बता दें कि इस समय आपकी आर्थिक समस्‍या दूर हो सकती है. यह समय धन संचय के लिए भी अनुकूल है. पुराने ऋण से भी छुटकारा मिलने की पूरी संभावना है.

 इसे भी पढ़ें :- सिर्फ एक क्लिक में मिलेंगी कांवड़ यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाओं की जानकारी, मण्डलायुक्त ने लॉन्च किया क्यूआर कोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *