Panjab University: छात्रसंघ के अध्यक्ष बनें गौरव वीर सोहल, उपाध्यक्ष पद के लिए अशमीत सिंह ने मारी बाजी

Panjab: चंडीगढ़ में बुधवार (3 सितंबर) को हुए पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने पहली बार इतिहास रच दिया है. एबीवीपी के उम्मीदवार गौरव वीर सोहल अध्यक्ष चुने गए हैं और अपनी जीत के बाद उन्होंने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए चिंता जताई है.

गौरव वीर सोहल ने स्टूडेंट फ्रंट के सुमित शर्मा को 488 वोटों से हराया. उपाध्यक्ष पद पर सत्थ के अशमीत सिंह, सचिव पद पर सोपू के गुरनूर ग्रुप से अभिषेक डागर और संयुक्त सचिव पद पर आजाद उम्मीदवार मोहित मंडेरा ने बाजी मारी. जीत के बाद स्टूडेंट्स सेंटर पर एबीवीपी समर्थकों ने जश्न मनाया और नारों से माहौल गूंज उठा. 

आठ उम्मीदवार थे मैदान में

यूनिवर्सिटी के 16,000 से अधिक छात्र मतदान के पात्र थे और 180 से ज़्यादा बूथों पर वोटिंग कराई गई. पीयू में अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से सोहल को 3148, सुमित कुमार को 2660, परबजोत गिल को 1359, मनकीरत मान को 1184, सीरत को 422, अरदास को 318, जोबनप्रीत सिंह को 198 और नवनीत कौर को 136 हासिल हुए. 188 वोट नोटा को गए.

जीतने के बाद क्या बोले गौरव?

गौरव वीर सोहल ने चुनाव जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि मेरी टीम की मेहनत रंग लाई. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ एबीवीपी की नजदीकी पर कई सवाल उठाए गए थे, लेकिन मैं स्पष्ट और जोरदार शब्दों में घोषणा करना चाहता हूं कि हम छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ेंगे, चाहे हम किसी के भी साथ जुड़े हों.’

बता दें कि पिछले साल छात्र संघ के चुनाव में एबीवीपी का अध्यक्ष पद का उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा था. इससे पहले एबीवीपी साल 2013 में उपाध्यक्ष पद जीता था. एबीवीपी ने पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. 

इसे भी पढ़ें;-Himachal: पर्यटन क्षेत्र में 50 करोड़ का निवेश, परियोजनाओं को मिली हरी झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *