Himachal: पर्यटन क्षेत्र में 50 करोड़ का निवेश, परियोजनाओं को मिली हरी झंडी

Himachal: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पर्यटन क्षेत्र में बड़े निवेश को बढ़ावा देने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाली परियोजनाओं के प्रस्तावों पर संबंधित विभाग 30 दिन के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करें. सीएम सुक्खू बुधवार को हाल ही में गठित पर्यटन निवेश संवर्धन परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पर्यटन प्रदेश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है, जो हजारों परिवारों की आजीविका से जुड़ा हुआ है. ऐसे में निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने और सुगम बनाने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है.

डिजिटल प्रणाली होगी शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नई परियोजनाओं के लिए अनुमोदन प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. वर्तमान में विभाग ऑफलाइन काम कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही एक पूर्ण डिजिटल प्रणाली शुरू की जाएगी.

सामान्य चेकलिस्ट तैयार करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि निवेशकों के लिए एक समान चेकलिस्ट तैयार की जाए और सभी विभागों की ओर से पूछे जाने वाले सवाल एक ही बार में सामने रखे जाएं ताकि बार-बार की देरी से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक निवेश-फ्रेंडली राज्य है और यहां की प्राकृतिक सुंदरता तथा संभावनाएं कई बड़ी कंपनियों को आकर्षित कर रही हैं. सरकार हर संभव सहयोग देने को प्रतिबद्ध है.

बैठक में रहे उपस्थित

बैठक में हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली, मुख्य सचिव प्रभोध सक्सेना, एडिशनल मुख्य सचिव के.के. पंत, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, पर्यटन निदेशक विवेक भाटिया, पीसीसीएफ (HoFF) संजय सूद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली सचिवालय में घुसा बाढ़ का पानी, यातायात हुआ प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *