Mumbai: दक्षिण मुंबई के पूर्वी और पश्चिमी गलियारों को जोड़ने वाले दोबारा बनाए गए कर्नाक ब्रिज का नाम बदलकर ‘सिंदूर’ ब्रिज किया गया है. गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्घाटन कर दिया. बताया जा रहा है कि इस फ्लाईओवर (ब्रिज) से दक्षिण मुंबई में पूर्व-पश्चिम ट्रैफिक फ्लो में काफी सुधार होने की उम्मीद है. खबर के मुताबिक, आम लोगों के लिए दोपहर 3 बजे तक ट्रैफिक शुरू हो जाएगा. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर क्या कहा
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्घाटन के बाद मीडिया से कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि मुंबई में ‘सिंदूर ब्रिज’ का उद्घाटन हो रहा है. हम सभी जानते हैं कि पुराना कार्नैक ब्रिज बहुत जर्जर हालत में था, इसलिए उसे तोड़ दिया गया था और उसकी जगह एक नया ब्रिज बनाया गया है. हम जानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीयों के दिलों में बसता है. इसीलिए हमने ब्रिज का नाम बदलकर सिंदूर ब्रिज करने का फैसला किया है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कहा, पीएम मोदी ने बार-बार यह कहा है कि स्वतंत्रता के अमृतकाल में गुलामियों की निशानी को मिटाकर हमें अपनी निशानियों को तरजीह देनी है. इसी सिलसिले को जारी रखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
सुरक्षा संबंधी चिंताओं के चलते तोड़ा गया था यह पुल
पूर्व राज्यपाल जेम्स रिवेट कार्नैक के नाम पर बना कार्नैक ब्रिज का नाम बदलकर “सिंदूर ब्रिज” कर दिया है. मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन के पास स्थित यह सिंदूर फ्लाईओवर या ब्रिज, पी.डी.मेलो रोड को क्रॉफर्ड मार्केट, कालबादेवी और मोहम्मद अली रोड जैसे प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों से जोड़ता है. अगस्त 2022 में सुरक्षा संबंधी चिंताओं के चलते 150 साल पुराने कार्नैक ब्रिज को ध्वस्त किए जाने के बाद, बीएमसी ने इसे बनाया है.
पुल 328 मीटर लंबा है
इस ब्रिज को अतिरिक्त नगर आयुक्त अभिजीत बांगर की देख रेख में 10 जून तक पूरा कर लिया गया. इस पुल की लंम्बाई 328 मीटर है, जिसमें 70 मीटर रेलवे परिसर और 230 मीटर पहुंच मार्ग शामिल हैं. इसके निर्माण में दो स्टील गर्डरों का उपयोग किया गया है, जिनमें से हर एक का वजन 550 मीट्रिक टन है. दक्षिणी गर्डर 19 अक्टूबर, 2024 को स्थापित किया गया था, जबकि उत्तरी गर्डर 26 और 30 जनवरी, 2025 को नियंत्रित रेलवे यातायात अवरोधों के बीच स्थापित किया गया था.
इसे भी पढ़ें:-ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, केदारनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया जा रहा बैली ब्रिज