ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, केदारनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया जा रहा बैली ब्रिज

Uttarakhand: उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बारिश के चलते सोनप्रयाग में कुछ समय के लिए यात्रियों को रोका गया. यमुनोत्री ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ में बीती देर रात से मलबा आने के कारण बाधित है. हाईवे ओजरी के पास लगातार 12वें दिन भी बंद होने की वजह से यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बंद सड़कों को खोलने का प्रयास

ईई मनोज रावत ने बताया कि राजमार्ग निर्माण खंड द्वारा यहां बैली ब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में है. ब्रिज पर डेग प्लेट का कार्य पूरा किया जा रहा है और दोपहर बाद इसे यातायात के लिए खोलने का आदेश दे दिया जाएगा. उत्तराखंड में बारिश होने के बाद मलबा आने से 87 सड़कों बंद कर दिया गया हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जानकारी दी है कि बंद सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

मलबा आने से 87 सड़कों बंद

परिचालन केंद्र के अनुसार नैनीताल में सात, पौड़ी में छह, पिथौराढ़ में 15, चमोली जिले में 17, बागेश्वर में 9, अल्मोड़ा में एक, चंपावत में तीन, देहरादून में पांच, रुद्रप्रयाग में चार और टिहरी में आठ सड़कें बंद हैं. जबकि उत्तरकाशी जिले में एक राजमार्ग सहित 12 सड़के बंद हैं.

तेज बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को देहरादून समेत रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. देहरादून में भारी बारिश को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 10 जुलाई को बंद रहेंगे. 

इसे भी पढ़ें:-5 देशों की यात्रा से स्वदेश लौटे पीएम मोदी, जानिए आठ दिवसीय दौरे की खास बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *