MP: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को आज सोमवार को बड़ी सौगात मिल गई है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लाडली बहना योजना का पैसा बढ़ाने को मंजूरी मिल गई है. इस योजना के अंतर्गत अब से हर महीने खाते में 1250 रुपये नहीं बल्कि 1500 रुपये मिलेंगे. लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त से पहले इस बारे में बड़ा ऐलान किया गया है.
कितना आएगा कुल खर्चा?
एक सरकारी अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता को 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने के बाद राज्य सरकार पर 1793.75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा. इसके साथ ही साल 2025-2026 में लाडली बहना योजना के लिए कुल अनुमानित व्यय बढ़कर 20,450.99 करोड़ रुपये हो गया है.
सीएम मोहन ने किया था ऐलान
सरकार की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि “मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिमंडल ने लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता को 1,250 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने को मंजूरी दी.” आपको बता दें कि इससे पहले सीएम मोहन यादव ने 12 अक्तूबर 2025 को मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक समारोह के दौरान जानकारी दी थी कि आगामी भाई दूज और दिवाली त्योहार महिलाओं के लिए अच्छी खबर लेकर आएंगे क्योंकि लाडली बहना योजना के तहत सहायता में वृद्धि की जाएगी.
कब शुरू हुई थी लाडली बहना योजना?
यह योजना मार्च 2023 में 1,000 रुपये के मासिक स्टाइपेंड के साथ शुरू की गई थी, जिसे सितंबर 2023 में संशोधित करके 1,250 रुपये कर दिया गया था. अब इसमें 250 रुपये की और बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है, जिससे कुल राशि 1500 रुपये हो गई है. बढ़ी हुई रकम नवंबर 2025 से लागू होगी. मुख्यमंत्री 12 नवंबर को सिवनी जिले में एक कार्यक्रम में इस महीने की किस्त ट्रांसफर करेंगे.
इसे भी पढ़ें:-बिहार चुनाव के दूसरे चरण में पहले फेज से ज्यादा वोटिंग, सुबह 11 बजे तक 31.38% मतदान