Delhi Blast 2025: दिल्ली को दहलाने वाले देश के दुश्मनों को पीएम मोदी ने आज खुले मंच से लताड़ लगाते हुए सजा देने की बात कही है. भूटान की धरती से देश के दुश्मनों को ललकारते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. देश के किसी भी दुश्मन को छोड़ा नहीं जाएगा.
क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा कि “दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है. मैं भूटान बहुत भारी मन से आया हूं. पूरी रात इस घटना की जांच से जुड़ी एजेंसियों के साथ में मीटिंग करता रहा. पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. मैं पीड़ित परिवारों का दर्द समझा हूं. एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी. किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा.” पीएम मोदी ने साफ तौर पर अंग्रेजी में भी कहा- ‘All those responsible will be brought to justice’
भूटान के नेतृत्व ने भी जताया शोक
भूटान के नेतृत्व ने भी 10 नवंबर को दिल्ली में हुए विस्फोट में बहुमूल्य जिंदगियों की दुखद क्षति पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की है और विस्फोट से प्रभावित सभी लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की है. भूटान के महामहिम राजा ने थिम्पू के चांगलिमिथांग स्टेडियम में, दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों के लिए हजारों भूटानियों के साथ प्रार्थना का नेतृत्व किया है.
12 लोगों की हो चुकी है मौत
दिल्ली में लाल किला के पास कार में विस्फोट की तीव्रता इतनी भयानक थी कि आस पास मौजूद अन्य गाड़ियों और लोगों के परखच्चे उड़ गए. अब तक इस घटना में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश की प्रमुख राज्यों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. जांच एजेंसियां गहनता से जांच में जुटी हैं. मामले में फरीदाबाद में भी बड़ी कार्रवाई की जा रही. वहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-मध्य प्रदेश सरकार ने बढ़ाई लाडली बहना योजना की मासिक राशि, CM इस दिन ट्रांसफर करेंगे 30वीं किस्त