CM मोहन यादव ने इंदौर को दी बड़ी सौगात, स्वच्छता कर्मवीरों को किया सम्मानित

MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरूवार को इंदौर में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता कर्मवीरों के सम्मान और सहभोज कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर ने लगातार आठ बार प्रथम स्थान प्राप्त कर देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इसके लिए इंदौर के सभी 36 लाख नागरिक और विशेष रूप से स्वच्छता कर्मवीर बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में विश्वस्तरीय पहचान बनाई है. यह उपलब्धि टीम भावना, नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और सफाईकर्मियों की अथक मेहनत से संभव हुई है.

सीएम ने स्वच्छता कर्मवीरो का सम्मान कर साथ में किया भोजन

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वच्छता कर्मवीरों का सम्मान कर उनके साथ भोजन किया. उन्होंने इंदौर को स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार आठ बार अव्वल बनाने के लिए स्वच्छता कर्मवीरों के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मवीरों ने अपनी कर्मठता, लगन, मेहनत, सेवा और समर्पण भाव से कार्य कर इंदौर को नई ऊँचाईयों तक पहुँचाया है. स्वच्छता कर्मवीर सही अर्थों में सम्मान के हकदार है. उन्होंने “स्वच्छता का महागुरु” लोगो का विमोचन भी किया. स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पार्षदों और वार्डों को भी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुरस्कृत किया. स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार वार्ड क्रमांक 13 को, द्वितीय पुरस्कार वार्ड क्रमांक  03 को तथा तृतीय पुरस्कार वार्ड क्रमांक 32 को दिया गया. स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ पार्षद का प्रथम पुरस्कार श्री योगेश गेंदर, द्वितीय पुरस्कार श्री पराग कौशल तथा तृतीय पुरस्कार श्री राजीव जैन को दिया गया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देश के पहले जीरो वेस्ट जू (प्राणी संग्रहालय) का शुभारंभ भी किया.

50 इलेक्ट्रिक एसी बसों का किया गया लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर की लोक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 60 करोड़ रुपये की लागत की 50 नई इलेक्ट्रिक बसों का लोकार्पण किया. बताया गया कि इंदौर को 150 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलेगी, इनमें से उक्त 50 बसों का लोकार्पण आज किया गया है. इन बसों में डिजिटल पेमेंट व्यवस्था भी रहेगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस डिजिटल पेमेंट व्यवस्था का शुभारंभ भी किया. उन्होंने बस में सवार होकर बस की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बस में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, जीपीएस, सीसीटीवी, पेनिक बटन एवं अन्य सुविधाओं को देखा. उन्होंने कहा कि इंदौर में सड़क, वायु मार्ग और रेल मार्ग का तेजी से विस्तार हो रहा है. इससे इंदौर से देश के चारों क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बढ़ रही है.

रणजीत हनुमान मंदिर के पुनर्विकास कार्यों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर के पुनर्विकास कार्यों का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वर्चुअली भूमिपूजन किया. उन्होंने कहा कि रणजीत हनुमान मंदिर प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर से हमें हर क्षेत्र में रण जीतने की प्रेरणा मिलती है. इस अवसर पर मंदिर के विकास के संबंध में तैयार प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया. इस मंदिर के पुनर्विकास पर 7 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. भक्तों के लिए अनेक सुविधाएं जुटाई जाएंगी. इस राशि से भव्य द्वार शेड एवं बाउंड्रीवॉल पाथ-वे और उद्यान विकसित करने के कार्य किए जाएंगे. मंदिर के वर्तमान स्वरूप को बरकरार रखा जाएगा. यह कार्य मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर पहुंचे CDS अनिल चौहान, सीएम योगी के साथ की गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *