Weather Today: राजधानी दिल्ली से लेकर देश भर के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक ‘जलप्रलय’ से त्राहिमाम है. पूरा उत्तर भारत इस समय कुदरत के कहर को झेल रहा है. भारी बारिश और बाढ़ से हालत गंभीर बनी हुई है. भारी बारिश और यमुना के जलस्तर में वृद्धि से दिल्ली दरिया बन गई है. पंजाब में भी बाढ़ से हाहाकर मचा हुआ है तो पहाड़ों में भी हाल बेहाल हैं.
दिल्ली में आज भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को भी दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. यमुना नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है. NDRF की 7 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं. दिल्ली के निचले इलाके पानी में डूबे हुए हैं. यमुना बाजार के अलावा गीता कॉलोनी, बुराड़ी, सिविल लाइंस और दिल्ली सचिवालय के पास भी पानी पहुंच रहा है. इसके अलावा मोनेस्ट्री मार्केट, मजनू का टीला, कश्मीरी गेट, वासुदेव घाट और निगमबोध घाट तक में यमुना का पानी घुस गया है. हालांकि राहत की बात ये है कि कल के मुकाबले आज यमुना के जलस्तर में बढ़ोत्तरी नहीं हुई.
पंजाब में बाढ़ का भीषण प्रकोप
पंजाब में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर है. पंजाब के 23 जिलों में से कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. कुछ जगहों पर पानी 20 फीट तक भरा हुआ है. पाकिस्तान की सीमा से मात्र 6-7 किलोमीटर दूर स्थित फजिल्का जिले में सतलुज नदी का पानी गहराई और तेज़ी से बढ़ रहा है. नदी के पानी ने कई गांवों का संपर्क काट दिया है. जिले को बांधों के जरिए आंशिक बचाव किया गया है. रेस्क्यू टीम्स, सेना और एनडीआरएफ की नावों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश – मानसून का कहर
हिमाचल में इस मानसून ने भारी तबाही मचाई है. 1200 से ज्यादा सड़कें टूट गईं, कई इलाकों का संपर्क कट गया है. सबसे प्रभावित जिले: मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर, चंबा हैं. 3,690 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान बताया जा रहा है. मानसून की वजह से हिमाचल का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह हिल गया है, और राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में यातायात प्रभावित
जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश की वजह से तबाही हुई है. यहां बारिश को देखते हुए कश्मीर घाटी में शनिवार तक स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है. कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्सों से कट गई है, क्योंकि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य जमीनी मार्गों पर भूस्खलन और बारिश के कारण सड़कों के हिस्से बह जाने के कारण गुरुवार को उन्हें बंद कर दिया गया. 26 अगस्त से राजमार्गों और अन्य अंतर-क्षेत्रीय सड़कों के बंद रहने के कारण 3,500 से अधिक वाहन कठुआ से लेकर कश्मीर तक विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं. जम्मू रेलवे मंडल में रेल यातायात बीते नौ दिनों से बंद है.
यूपी-बिहार में मौसम का मिजाज
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. यूपी के ज्यादातर हिस्सों में आज बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन गाजियाबाद, नोएडा और बागपत जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी है. वहीं, बिहार के उत्तरी जिलों जैसे सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और सुपौल में मध्यम से भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और खुले मैदानों से दूर रहने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें:-CM मोहन यादव ने इंदौर को दी बड़ी सौगात, स्वच्छता कर्मवीरों को किया सम्मानित