MP: शहडोल में भीषण सड़क हादसा, सरकारी कर्मचारियों समेत 5 की मौत, कार के पेड़ से टकराने से हुआ हादसा

MP road accident: मध्य प्रदेश के शहडोल के घुनघुटी चौकी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में मौके पर ही 5 प्रशानिक अधिकारियों की मौत हो गई. दरअसल, यह हादसा शहडोल-उमरिया हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से हुई. इस भीषण सड़क हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पूरी घटना मझगंवा के पास की बताई जा रही है. मृतकों के शव उमरिया जिले के पाली में रखे गए है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

 

इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के उमरिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक कार के पेड़ से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई. सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि कार में पांच लोग सवार होकर उमरिया से शहडोल जा रहे थे, तभी टक्कर हो गई. जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. सभी मृतकों की उम्र 30 से 35 साल के बीच थी. उन्होंने बताया कि उनमें से अधिकतर सरकारी कर्मचारी थे. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *