Jharkhand: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में रविवार सुबह हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. सुरक्षाबलों और भाकपा (माओवादी) के बीच गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापराल जंगल में हुई इस भिड़ंत में संगठन का कुख्यात जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया. हांसदा पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस मुख्यालय ने इस नक्सली के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. मुठभेड़ स्थल से एक हथियार भी बरामद किया गया है.
सर्च अभियान के दौरान हुई मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवान इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे. उसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला किया. अचानक हुए इस हमले के जवाब में जवानों ने मोर्चा संभालते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं और मुठभेड़ कुछ समय तक जारी रही. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया, जिसकी पहचान बाद में अमित हांसदा के रूप में हुई.
बोकारो का रहने वाला था नक्सली
मारा गया नक्सली झारखंड के बोकारो जिले का रहने वाला था. नक्सलियों की गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. दोनों ओर से चली गोलीबारी के बीच जवानों का दबाव बढ़ता देख कई नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. हालांकि 10 लाख का इनामी नक्सली मौके पर ही ढेर हो गया.
पुलिस की बड़ी उपलब्धि
एसपी राकेश रंजन ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा, “जोनल कमांडर अमित हांसदा का मारा जाना पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस कार्रवाई से कोल्हान क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों को करारा झटका लगा है. आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और तेज किए जाएंगे.”
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जगहों पर राहत के आसार