आतंकियों के मंसूबे नाकाम, कुपवाड़ा में छुपाया गया भारी हथियारों का जखीरा बरामद

J&K: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. श्रीनगर स्थित भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि एक विशेष खुफिया सूचना के बाद बुधवार को कुपवाड़ा के वारसन में ब्रिजथोर वन क्षेत्र में सेना और पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया.

सुरक्षाबलों द्वारा इसे एक बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है क्योंकि यह हथियार आतंकवादियों के हाथों में पहुंचने से पहले सुरक्षाबलों के हाथ लग गए. सूत्रों के अनुसार ओजीडब्ल्यू मॉड्यूल द्वारा यह हथियार यहां वन क्षेत्र में आतंकवादियों तक पहुंचाने के लिए छिपाए गए थे.

भारी मात्रा मे हथियार बरामद

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा के वारसन स्थित ब्रिजथोर जंगल के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और दो एके सीरीज़ राइफलें, चार रॉकेट लॉन्चर, गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा और अन्य युद्ध-संबंधी सामान बरामद किया.

जम्मू संभाग में आतंकियों के खिलाफ तेज होगा अभियान

जम्मू संभाग के किश्तवाड़, उधमपुर और राजोरी जिले बढ़ती आतंकवाद घटनाएं और आगामी विधानसभा उप-चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती है. जम्मू-कश्मीर में एक साल बाद उपचुनाव हो रहे है. उप-चुनाव और बढ़ती आतंकी घटनाएं के बीच सुरक्षित माहौल बनाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चुनौती है.

आतंकवाद से पीडिंत है स्थानीय लोग

जम्मू संभाग के तीन जिले बीते डेढ़ से दो साल से आतंकवाद से पीड़ित है. आए दिन आतंकी हमला करने के बाद गायब हो जाता है. पूरी सुरक्षा तंत्र उन्हें ढूंढने में लगाता है लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाता है. किश्तवाड़ के दच्छन, पाड्डर के के दुर्गम इलाके, उधमपुर में डुडु- बसंगतढ के पहाड़ी इलाके, सियोजधार सहित अन्य इलाकों में आतंकी लंबे समय से सक्रिय है. सुरक्षा एजेंसियों का ही दावा है कि आतंकी पारंपरिक गुफाओं का इस्तेमाल आशियाने9 के रूप में कर रहे है.

इसे भी पढ़ें:-पुलिस मुठभेड़ में वांछित अपराधी गिरफ्तार, लूट और हत्या समेत कई मामले हैं दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *