J&K: जम्मू-कश्मीर से सोमवार को सुबह-सुबह बड़ी खबर सामने आ रही है. कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भारी मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. मारे गए आतंकवादी की लाश सेब के बाग में पड़ी है. जिसकी पहचान आमिर डार के रूप में हुई है. सोपियां जिले का रहने वाला डार लश्कर ए तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है.
तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुडार वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई, जिसके दौरान एक आतंकवादी मारा गया और एक जूनियर कमीशन अधिकारी घायल हो गया. जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में दो आतंकवादी फंसे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एसओजी ऑपरेशन में जुटी हुई है.
सेना ने क्या बताया?
इस बीच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापे मारे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई एक आतंकी साजिश से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी जारी है.
इसे भी पढ़ें:-इन छोटी-छोटी टिप्स को जरूर करें फॉलो, सर्वाइकल के दर्द से मिलेगी राहत