Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में भी अब जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ने जा रही है. पटना मेट्रो ट्रेन पहली बार डिपो से बाहर निकली. इसी कड़ी में मेट्रो का पहला ट्रायल रन रविवार को सफलतापूर्वक पूरा किया गया. एलिवेटेड ट्रैक पर ट्रायल रन से पहले नारियल फोड़कर पूजा की गई और शुभारंभ किया गया. करीब साढ़े चार किलोमीटर के दायरे में मेट्रो की रैक तीन स्टेशनों आईएसबीटी, जीरो माईल और भूतनाथ से गुजरी.
सेफ्टी ट्रायल की शुरुआत
पटना मेट्रो का परिचालन शुरू होने से पहले रविवार का दिन बेहद खास रहा. डिपो के भीतर पहले ही ट्रायल हो चुका था, लेकिन यह पहली बार था जब ट्रेन एलिवेटेड ट्रैक पर चली. इस दौरान मेट्रो की रफ्तार मात्र साढ़े तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे रखी गई, ताकि हर तकनीकी पहलू को बारीकी से परखा जा सके. पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल से जीरो माइल होते हुए मेट्रो भूतनाथ स्टेशन तक गई.
इस ट्रायल रन का मकसद केवल ट्रेन चलाना नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की क्षमता का आकलन करना था. अधिकारियों ने ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम की जांच की, जो मेट्रो को ऊर्जा देता है. ट्रैक की एलाइनमेंट, स्थिरता और सुरक्षा का भी परीक्षण हुआ. रोलिंग स्टॉक यानी मेट्रो बोगियों की फिटनेस देखी गई और पावर सप्लाई की गुणवत्ता की जांच की गई. कुल मिलाकर यह ट्रायल आने वाले संचालन के लिए आधार साबित होगा.
कब तक होगा उद्घाटन?
जानकारी के मुताबिक, पटना में मेट्रो का आगे भी एलिवेटेड ट्रैक पर स्पीड को कम ज्यादा करते हुए ट्रायल जारी रहेगा. सुरक्षा मानकों को देखते हुए अलग-अलग सेगमेंट पर ट्रायल होगा. हर मानक पर खड़ा उतरने के बाद इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो का उद्घाटन करेंगे.
मेट्रो कर्मियों ने मनाया जश्न
परीक्षण परिचालन के दौरान तकनीकी विशेषज्ञों की टीम भी मेट्रो कोच में मौजूद रही. सफलता मिलने पर मेट्रो कर्मियों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया. बता दें कि, पटना मेट्रो का पहला फिटनेस ट्रायल रविवार को पटना डिपो से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक सफलतापूर्वक चलाया गया. यह बहुप्रतीक्षित मेट्रो परियोजना की परिचालन तत्परता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इसे भी पढ़ें:-J&K: आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो और के छिपे होने की आशंका