Amit shah birthday: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज 61वां जन्मदिन है. ऐसे में उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस दौरान पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत अन्य कई नेताओं ने भी अमित शाह को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
मनोज सिन्हा ने अमित शाह को दी बधाई
एलजी मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि ‘‘गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. उन्होंने देश की सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने,सहकारी क्षेत्र में बदलाव लाकर आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मैं भगवान शिव से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूँ.’’
इसे भी पढें:-PM Modi ने गृहमंत्री अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई, आंतरिक सुरक्षा में उनके योगदानों को भी सराहा