HP: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 21-22 अक्टूबर की दर्मियानी रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. जब मध्यरात्रि में शिमला शहर नींद में डूबा था, तभी अचानक धरती हिलने लगी. रात के 12 बजकर 55 मिनट पर आए इन झटकों ने लोगों को नींद से जगा दिया. कई इलाकों में लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 दर्ज की गई और इसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था. गनीमत रही कि झटके हल्के थे, जिससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ.
लेह में भी महसूस हुए झटके, तीव्रता रही 3.7
हिमाचल के साथ-साथ लद्दाख के लेह में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां तीव्रता थोड़ी अधिक, यानी 3.7 मापी गई. लेह का इलाका भूकंपीय रूप से बेहद संवेदनशील माना जाता है, इसलिए हल्का कंपन भी लोगों में डर पैदा कर देता है. हालांकि प्रशासन ने बताया कि अब तक किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
पड़ोसी देशों में भी हिली धरती
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के आसपास के देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. देर रात में ही तिब्बत में 4.0, पाकिस्तान में 4.6 और अफगानिस्तान में 4.3 की तीव्रता से धरती हिली थी.
प्रशासन की अपील
भूकंपीय विशेषज्ञों का कहना है कि यह पूरा हिमालयी क्षेत्र सक्रिय भूकंपीय जोन में आता है, जहां इस तरह की हलचलें सामान्य हैं, लेकिन सावधानी आवश्यक है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं और भूकंप की स्थिति में सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें.
इसे भी पढ़ें:-कनाड़ा की सड़कों पर गैंगस्टर्स का ताडंव, रोहित गोदारा गैंग ने पंजाबी सिंगर पर हुए हमले की ली जिम्मेदारी