Assembly Election: भाजपा ने उपचुनाव के लिए जारी की 6 प्रत्याशियों की लिस्‍ट, कांग्रेस के बागी विधायकों को दिए टिकट

Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के सभी बागी विधायकों को उपचुनाव के लिए टिकट दिए है. जिसमें धर्मशाला विधानसभा सीट से सुधीर शर्मा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविंद्र कुमार भुट्टों को प्रत्याशी बनाया गया है. 

Assembly Election: उपचुनाव के शेड्यूल पर स्थि‍ति..

बता दें कि कांग्रेस के 6 अयोग्य घोषित बागी और तीन निर्दलीय विधायकों ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. इन्हें भाजपा में शामिल करते वक्‍त केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. हालांकि, अभी निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से मंजूर नहीं किए गए हैं. ऐसे में इनकी सीटों पर उपचुनाव के शेड्यूल पर भी पर बाद में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. 

इसे भी पढ़े:-Mukhtar Ansari की बि‍गड़ी तबीयत, अस्‍पताल में भर्ती, जेल प्रशासन पर नियमित जांच में लापरवाही बरतने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *