नायब सिंह सैनी ने ली हरियाणा के सीएम पद की शपथ, कैबिनेट में इन्‍हें भी मिली जगह

Haryana: बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्‍यमंत्री बने हैं. सैनी ने मंगलवार शाम को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हरियाणा के सीएम पद की शपथ ली है. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नायब सैनी को सीएम पद की शपथ दिलाई.

वहीं नायब सैनी के अलावा कुल पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली. शपथ लेने से पहले नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल के पैर छूए. बता दें, नायब सैनी ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और वह कुरुक्षेत्र से सांसद हैं. मालूम हो कि आज दोहपर 11 बजे पहले मनोहर लाल खट्टर ने पूरी मंत्रिमंडल सहित अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था.

इन्हें भी मिली हरियाणा कैबिनेट में जगह

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कंवर पाल गुर्जर ने भी मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. खट्टर सरकार में कंवर पाल गुर्जर शिक्षा मंत्री थे. वहीं मूलचंद शर्मा भी कैबिनेट मंत्री बनें है. मूलचंद शर्मा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया हैं. वहीं जय प्रकाश दलाल और डॉक्टर बनवारी लाल ने भी हरियाणा के मंत्री पद की शपथ ली है.

ये भी पढ़ें :- Tejas Crashes: जैसलमेर में वायु सेना का लड़ाकू विमान क्रैश, छात्रावास में जा घुसा विमान    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *