Sukma: सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्‍सली ढेर, फायरिंग जारी

Sukma Naxal Encounter: छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों से एक नक्‍सली को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार, सलातोंग इलाके में डीआरजी जवानों और नक्‍सलियों के बीच अभी फायरिंग जारी है. बता दें कि पूरा मामला किस्‍टाराम थाना क्षेत्र का है. एसपी किरण चव्‍हाण ने एनकाउंटर की पुष्टि की है.

सर्चिंग पर निकले थे जवान

सलातोंग में जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ उस वक्त हुआ, जब डीआरजी जवान सर्चिंग पर निकले थे. मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सलियों को गोली लगने की भी खबर है. एक नक्‍सली का शव बरामद किया गया है. सुरक्षाबल नक्सलियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

पहले भी हुआ मुठभेड़

बता दें, सुकमा के कई इलाके घोर नक्सलवादी क्षेत्रों में आते हैं. यहां आए दिन सुरक्षाबलों की नक्‍सलियों से मुठभेड़ होती रहती है. इसी महीने 1 अप्रैल को जवानों और माओवादियों के बीच टेटमड़गु इलाके में एनकाउंटर हुआ था. मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई थी जब डीआरजी और कोबरा 208-204 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे. उन्हें देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. इस फायरिंग के जवाब में जवानों ने भी गोलियां चलाईं थीं. इस मुठभेड़ में भी एक नक्सली मारा गया था. सुरक्षाबलों को मौके से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री मिली थी.

ये भी पढ़ें :- Lucknow: नामांकन से पहले हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे राजनाथ सिंह, भगवान शिव का भी किया जलाभिषेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *