छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 30 नक्सली ढेर; एक जवान भी शहीद

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर‍ जिले में सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन जारी है। जवानों ने माओवादियों की एक बड़ी टीम को चारो तरफ से घेर लिया है। इस आपरेशन में 30 से ज्यादा माओवादियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। अभी मुठभेड़ की शुरुआती जानकारी ही मिल पाई है। इस आपरेशन में सुरक्षाबलों को इसमें बड़ी सफलता मिल सकती है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि माओवादियों के के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की जानकारी मिलने पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव का अबूझमाड़ में ऑपरेशन किया गया है। बुधवार सुबह से अब तक मुठभेड़ जारी है। फिलहाल इस घटना की जांच किया जा रहा है

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 5 नक्सली मारे गए

वहीं इससे कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे। सुरक्षा बलों ने सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था। अभी तलाशी अभियान और मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी में तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ इन तीनों राज्यों के हजारों की संख्या में जवान ऑपरेशन पर हैं।

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी से प्रभावित हुए दर्शक, दर्ज किए ये 5 अद्भुत रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *