बिहार विधानसभा के नए स्पीकर बने प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई

Bihar News: बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. भाजपा के वरिष्ठ विधायक डॉ. प्रेम कुमार को निर्विरोध और सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा का अगला अध्यक्ष चुना गया. चुनाव की औपचारिक घोषणा होते ही सदन में “हर हर महादेव” और “जय श्री राम” के नारे गूंज उठे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद प्रेम कुमार को अध्यक्ष की कुर्सी तक लेकर गए और उन्हें बैठाकर बधाई दी. सीएम नीतीश कुमार ने उनकी जीत पर पूरे सदन की तरफ से शुभकामनाएं दीं और सभी नवनिर्वाचित विधायकों को भी बधाई दी.

निर्विरोध चुने गए प्रेम कुमार

सीनियर बीजेपी नेता डॉ. प्रेम कुमार ने सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था. वे अकेले ही इस पद के लिए दावेदार थे इसलिए उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा था. विपक्ष की ओर से उम्मीदवार न उतारने का मतलब यह है कि वे प्रेम कुमार के नाम पर सहमति जता चुके हैं. प्रेम कुमार लंबे समय से सक्रिय राजनीतिज्ञ रहे हैं और 9वीं बार विधायक चुने गए हैं. उनकी छवि शांत, संतुलित और अनुभवशील नेता की है. विजय कुमार सिन्हा और नंदकिशोर यादव के बाद प्रेम कुमार ऐसे तीसरे नेता हैं जो भाजपा कोटे से स्पीकर बने हैं. 

लंबा प्रशासनिक अनुभव

69 वर्षीय प्रेम कुमार का प्रशासनिक अनुभव भी बेहद लंबा और प्रभावशाली रहा है. वे कई अहम विभागों का नेतृत्व कर चुके हैं— कृषि, पशुपालन, पर्यटन, सहकारिता, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण

इस बार भी बड़ी जीत

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में, भाजपा के डॉ. प्रेम कुमार ने गया टाउन सीट पर बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस के अखौरी ऑनकार नाथ को 26,423 वोटों के निर्णायक अंतर से हराया. चुनाव में डॉ. प्रेम कुमार को कुल 90,878 वोट मिले. यह जीत उनकी एक और महत्वपूर्ण सफलता है, जिससे इस सीट पर सबसे लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं में उनका स्थान पक्का हो गया है.

इसे भी पढ़ें:-मुठभेड़ में कुख्यात इनामी बदमाश ढेर, 24 से ज्यादा दर्ज थे मुकदमे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *