Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत गरम है. इस दौरान चुनाव के लिए प्रचार प्रसार भी अपने चरम पर है. ऐसे में ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में मेगा चुनावी शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी दो अहम जनसभाओं के साथ-साथ पटना में एक मेगा रोड शो करेंगे. इसके बाद वो पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था भी टेकेंगे.
3 किमी लंबा मेगा रोड शो करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी आज शाम 5 बजकर 30 मिनट पर पटना में लगभग 3 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो करेंगे, जो कदमकुआं के दिनकर चौक से शुरू होकर गांधी मैदान के उद्योग भवन तक जाएगा. हालांकि इससे पहले वो राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
गुरुद्वारे में टेकेंगे मत्था, लेंगे आशीर्वाद
पीएम मोदी के इस रोड शो के दौरान उनके स्वागत के लिए पूरे रास्ते में 10 स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां प्रधानमंत्री का फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत किया जाएगा. वहीं, इस रोड शो के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी धार्मिक आस्था का प्रदर्शन करेंगे. फिर शाम 6:45 बजे गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे और आशीर्वाद लेंगे. इसके अलावा, वो आरा और नवादा में चुनावी रैलियां करेंगे.
इसे भी पढें:- शरीर में कभी नहीं होगी प्रोटीन-न्यूट्रिएंट्स की कमी, बस डाइट में शामिल कर लें ये सुपरफूड्स