Bihar: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई नई योजनाओं की शुरुआत की है. इसी कड़ी में आज रविवार 7 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सबसे महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है.
महिलाओं के आवेदन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के आवेदन लेने की प्रक्रिया, शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए विशेष ऑनलाइन पोर्टल और जागरूकता अभियान की शुरुआत की. इसके तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जागरूकता अभियान के तहत 250 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ ही मंत्री विजय चौधरी, जीवेश कुमार और श्रवण कुमार भी मौजूद रहे. इस योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार पहले 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता देगी.
इसके बाद महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी. यह पूरी प्रक्रिया डीबीटी के माध्यम से होगी, ताकि पैसा सीधे लाभुक के खाते में पहुंचे और पारदर्शिता बनी रहे. इस योजना के तहत महिलाओं को अपने मनपसंद रोजगार की शुरुआत करने में आर्थिक मदद और प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस योजना को लेकर नीतीश कुमार ने हाल ही में घोषणा की थी.
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ- श्रवण कुमार
इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि, इस योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 10000 की प्रथम किस्त दी जाएगी. वहीं महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर 2 लाख तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि, वैसे परिवार की महिलाओं को रोजगार का लाभ नहीं दिए जाएंगे, जिसमें सरकारी कर्मी है. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि, इससे 3 करोड़ महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा.
महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर
बिहार की राजनीति में महिलाओं की ताकत को साधने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा दांव खेला है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ सीधे तौर पर जीविका स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी महिलाओं को मिलने वाला है. सरकार का मकसद सिर्फ आर्थिक सहयोग तक सीमित नहीं, बल्कि उद्यमिता और तकनीकी प्रशिक्षण के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.
कब मिलेगी पहली किस्त
सरकार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में भेजेगी. ग्रामीण विकास विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और आज इसकी शुरुआत हो गई है. पहली किस्त 15 सितंबर से महिलाओं के खाते में आएगी.
इसे भी पढ़ें:-यूपी के दो लाख सरकारी शिक्षकों की जा सकती है नौकरी, बदलें ये नियम