Bihar: फल्गु नदी का बढ़ा जलस्तर, रातों-रात पानी में डूबा पूरा गांव, 200 से अधिक घर प्रभावित

Bihar: बिहार में दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से फल्गु नदी में पानी आने के बाद जल संसाधन विभाग ने नालंदा, जहानाबाद और गया जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. भारी जल प्रवाह के कारण तीनों जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गया हैं, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में नदी का पानी गांवों और खेतों में घुस गया है, जिससे लाखों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं.

जल मग्न हुए कई इलाके

सबसे भयावह तस्वीर एकंगरसराय के कैलाबीघा गांव से सामने आई. जहां बाढ़ की तेज धार में एक दो मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया. जिसमें  5 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एकंगरसराय प्रखंड के मंडाक्ष पंचायत स्थित लालाबीघा पुल के पास मुख्य सड़क लगभग 70 फीट तक बह गई. इससे मंडाक्ष, शिवशंकरपुर, ठिकहिपर, घानाबीघा और गंजोबाग समेत दर्जनों गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है. हजारों एकड़ में लगी धान की फसल पानी में डूब गई है. वहीं कैला बीघा गांव में रामबिलास यादव का दो मंजिला पक्का मकान बाढ़ की तेज धार में ध्वस्त हो गया.

फल्गु नदी में 1.26 लाख क्यूसेक पानी

इस बार फल्गु नदी में दूसरी बार रिकॉर्ड तोड़ पानी आया है. इससे पहले 16 जुलाई को रिकॉर्ड तोड़ पाना पानी आया था और नदी का जलस्तर 1.15 लाख क्युसेक हो गया था और सात स्थानों पर तटबंध क्षतिग्रस्त हुए थे. एक महीने के बाद ही एक बार फिर शनिवार को रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1.26 लाख क्यूसेक पानी आ गया है. फल्गु नदी के तेजी से जलस्तर बढ़ने के कारण जल संसाधन विभाग के लिए यह भी परेशानी हो गई है कि बराज का डिजाइन अधिकतम 1.59 लाख जलजमाव के लिए डिजाइन किया गया है.

एक्शन में प्रशासन

बाढ़ की सूचना मिलते ही बीडीओ प्रशांत कुमार और सीओ विवेक कुमार अपनी टीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों में कैंप कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील करते हुए कहा है कि वे घबराएं नहीं, प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. बिहारशरीफ जहानाबाद मुख्य मार्ग भी बंद हो चुका है.

इसे भी पढ़ें:-विदेशी यात्री के पास से सेटेलाइट फोन बरामद, पत्नी और बेटे संग जा रहा था बेंगलुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *