अडानी पावर बिहार में 3 अरब डॉलर का करेगी निवेश, भागलपुर में बनाएगी एक नए थर्मल पावर प्लांट

Bihar: अडानी पावर लिमिटेड ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की. कंपनी को बिहार में बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) ने अडानी पावर को एक लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) दिया है. इस LoI के अनुसार, अडानी पावर बिहार को 2274 मेगावाट बिजली देगी. यह बिजली भागलपुर जिले में बनने वाले एक नए थर्मल पावर प्रोजेक्ट से आएगी. यह प्रोजेक्ट 2400 मेगावाट का होगा.

इस पावर प्रोजेक्ट में 53 हजार करोड़ का होगा निवेश

अडाणी ग्रुप की कंपनी ने यह प्लांट पीरपैंती गांव में बनाएगा. इस प्लांट को बनाने में लगभग 3 अरब डॉलर (53 हजार करोड़ रुपये) का निवेश होगा. अडानी पावर ने एक बयान में कहा कि उसे उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) और दक्षिण बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (SBPSCL) को 2274 मेगावॉट बिजली सप्लाई के लिए बिहार राज्य बिजली उत्पादन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) से आशय पत्र (एलओआई) मिला है.

सबसे कम कीमत की बोली लगाकर जीता कॉन्ट्रैक्ट

Adani Power ने इस टेंडर में 6.075 रुपये प्रति यूनिट की सबसे कम टैरिफ, की बोली लगाकर यह प्रोजेक्ट हासिल किया है. यह टैरिफ दर राज्य के लिए सस्ती और स्थायी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी. अडानी की इस घोषणा के बाद निवेशकों में भरोसा बढ़ा है और शेयरों में आई यह तेजी आने वाले कारोबारी सत्रों में और भी रफ्तार पकड़ सकती है. ऐसे में निवेशक इस सटॉक को अपने वॉचलिस्ट में रख सकते हैं.

800 मेगावॉट क्षमता वाले तीन यूनिट्स स्थापित करेगी कंपनी

समझौते के तहत कंपनी 800 मेगावॉट क्षमता वाली तीन यूनिट्स के साथ कुल 2400 मेगावॉट की क्षमता वाले अत्याधुनिक पावर प्लांट से बिजली की सप्लाई करेगी. इस प्लांट को डिजाइन, बिल्ड, फंडिंग, ऑनरशिप और ऑपरेशन (DBFOO) मॉडल के तहत स्थापित किया जाएगा. पहली यूनिट तय तारीख से 48 महीनों के भीतर और आखिरी यूनिट तय तारिख से 60 महीनों के भीतर चालू हो जाएगी. 

कम प्रदूषण, ज्यादा नौकरी

अडाणी पावर के सीईओ एस. बी ख्यालिया ने कहा कि यह प्लांट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित होगा. यह तकनीक कोयले को जलाने की एक आधुनिक तकनीक है, जिससे कम प्रदूषण होता है और बिजली ज्यादा बनती है. अडानी पावर के अनुसार, इस प्रोजेक्ट से निर्माण के दौरान लगभग 10,000 से 12,000 नौकरियां मिलेंगी. जब प्लांट चालू हो जाएगा तो लगभग 3000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

इसे भी पढ़ें:-रक्षाबंधन पर दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में फ्री रहेंगी बस सेवाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *