एमएस धोनी का 44वां जन्मदिन आज, फैंस ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश

Ms dhoni birthday: क्रिकेट टूर्नामेंट की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज 44 वां जन्मदिन मना रहे है. इसकी तस्वीरें सामने आई हैं. उन्होंने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के अपने साथियों के साथ जन्मदिन मनाया और केक काटा. इस अवसर पर माही बेहद खुश दिखाई दे रहे है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी भारत के महानतम कप्तानों में शुमार धोनी को बधाई दी है.

महेंद्र सिंह धोनी ने किया बर्थडे सेलिब्रेट 

महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में अपने दोस्तो के साथ अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी ने जिम वियर पहनकर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में धोनी बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं। माही संन्यास के बाद से ही साधारण तरीके से बर्थडे मनाते हुए नजर आते हैं। हालांकि सभी को आज साक्षी धोनी के नए पोस्ट का इंतजार है। खुद धोनी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं। जिसके कारण साक्षी धोनी ही उनके बर्थडे पर पोस्ट करती हैं।

धोनी ने 2020 में  लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद साल 2011 में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था. वहीं साल 2013 में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले हैं. धोनी ने टेस्ट में 4876, वनडे में 10,773 और टी20 में 1617 रन बनाए हैं. धोनी ने भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. धोनी ने कप्तान के तौर पर भारत को कई ट्रॉफी जिताई हैं. 

धोनी अभी भी खेलते हैं आईपीएल

धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन वो अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को आईपीएल की 5 ट्रॉफी जिताई हैं.

इसे भी पढ़ें:-चुनाव आयोग ने वोटरों को दी बड़ी राहत, अब बिना दस्तावेज के भी जमा होगा गणना फॉर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *