Rice Pudding: रात में बचे हुए चावल से बनाएं डिलीशियस राइस पुडिंग, कुछ ही मिनट में होगा तैयार

Rice Pudding: ज्‍यादातर लोग चावल खाने के शौकीन होते है. वहीं अक्‍सर डिनर बनाने के दौरान चावल बच जाते है जिन्हें अगले दिन खाना कई लोग अनहेल्दी मानते हैं, और इन्हें फेंक देते हैं. ऐसे में यदि आपको बचे हुए बासी चावल को खाने का मन नहीं करता और आपको समझ में भी नहीं आता है कि इसका क्‍या करें…तो यह खबर आपके लिए काम की है.

आज हम आपको रात के बचें हुए चावल से बनने वाले शानदार रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है, जिसे आप मिनटों में ही बेहद स्वादिष्ट राइस पुडिंग बना सकते हैं, जिसे बच्चें तो चाव से खाते ही हैं आपको भी खासा पसंद आने वाला है, तो देर किस बात कि आइए जानते है इस आसान सी रेसिपी के बारे में…

Rice Pudding: आवश्‍यक सामग्री  
  • पके हुए चावल – 1 कप
  • अंडा – 1
  • दूध – 1/2 कप
  • चीनी – 3/4 कप
  • वनीला एक्सट्रेक्ट – 1/2 चम्मच
  • ड्राई फ्रूट्स – ऑप्शनल
Rice Pudding: बनाने की विधि
  • राइस पुडिंग बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बाउल में अंडा लेना है.
  • इसके बाद इसे अच्छी तरह से फेंट लें.
  • फिर इसमें पके हुए चावल डालकर मिक्स करें.
  • अब इसमें दूध, वेनिला एक्सट्रेक्ट और चीनी डालकर मिलाएं.
  • इसके बाद इस पूरे मिश्रण को अच्छी तरह से फेंट लें.
  • इतना करने के बाद मिश्रण को कांच के बाउल में डालें और 5 मिनट तक 400 डिग्री पर माइक्रोवेव कर लें.
  • इसके बाद आपका टेस्टी राइस पुडिंग बनकर तैयार है.
  • इसे आप अपने पसंदीदा ड्राई फ्रूट्स के साथ गार्निश करके भी खा सकते हैं.

इसे भी पढ़े:- Holi 2024: नवविवाहिता मायके में क्यों मनाती है पहली होली? जानिए क्‍या हैं इसके पीछे की मान्यताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *