Lok Sabha Elections 2024: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया हैं. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024, 19 अप्रैल से शुरू होने वाला है, जो की कुल सात चरणों में होगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को जारी किए जाएंगे. इसके साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है. लोक सभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के साथ ही देश में आचार संहिता भी लागू हो गई है.
Lok Sabha Elections 2024: देश की चमक बढ़ाएगा लोक सभा चुनाव
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह हम लोगों के लिए ऐतिहासिक क्षण है. 2024 दुनिया के लिए भी चुनावों का साल है. दुनिया के सबसे बड़े और सबसे जीवंत लोकतंत्र के रूप में भारत पर सभी का ध्यान केंद्रित रहता है. लोकतंत्र के रंग यहां उभरते हैं और सभी हिस्सों का इसमें समावेश होता है. आयुक्तों ने कहा कि हमारा वादा है कि हम चुनाव इस तरह कराएंगे जो देश की चमक को बढ़ाएगा. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 1 जून को खत्म हो रहा है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होना बाकी हैं.
Lok Sabha Elections 2024: 10 लाख होंगे पोलिग बुथ
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में लोकसभा चुनाव के लिए साढ़े 10 लाख पोलिंग बूथ बनेंगे. जबकि 97 करोड़ मतदाता वोटिंग करेगें. वहीं, पहली बार में करीब 1.82 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. हालांकि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. वहीं, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में ही समाप्त होने वाला है.
Lok Sabha Elections 2024: देश में मतदाताओं की संख्या
आपको बता दें कि विश्व में सबसे बड़ा मतदाता वर्ग भारत में है. एक आकड़े के मुताबिक, देशभर में कुल 96.88 करोड़ से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.7 करोड़ है. वहीं 47.1 करोड़ महिला मतदाता हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रति हजार पुरूष पर 948 महिला मतदाताओं की संख्या है. साथ ही देश में करीब 82 लाख से अधिक बुजुर्ग वोटर हैं. हालांकि 85 साल से अधिक के बुजुर्ग वोटरों को घर बैठे वोट डालने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
इसे भी पढ़े:- Anuradha Paudwal: बॉलीवुड की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी में हुईं शामिल