Prayagraj: प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहिया गांव के सामने कानपुर-वाराणसी हाइवे रोड पर सोमवार की सुबह एक अज्ञात ट्रक ने खड़ी बोलेरो को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी लोग कानपुर के रहने वाले थे. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. हादसा भोर में चार बजे हुआ. सभी लोग गया से पिंडदान करके कानपुर लौट रहे थे.
घटना की पूरी जानकारी
यह हादसा भोर में चार बजे हुआ. सभी लोग गया से पिंडदान करके कानपुर लौट रहे थे. बोलेरो गाड़ी संख्या up 77 जेड 8903 से गुलौली थाना मूसानगर कानपुर देहात से गाड़ी में सवार होकर गया पिंडदान करने गए थे. वापस आते समय सोरांव थाना क्षेत्र के बिगाहियां पुल के पास वाहन खराब हो गई. हाईवे पर ही गाड़ी खड़ी करके ड्राइवर मिस्त्री के खोज में चला गया था. वाहन में सवार सभी लोग गाड़ी से उतरकर हाईवे पर बैठे थे, तभी अज्ञात वाहन ने सभी को रौंद दिया. जिसमें मौके पर ही सुरेश सैनी, सुरेश बाजपेई व पत्नी तारा देवी तथा राम सागर अवस्थी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ममता देवी पत्नी, प्रेमा देवी और कोमल देवी घायल हो गई. एक बुजुर्ग प्रेम नारायण और चालक सुरक्षित हैं. घायलों को जिला हॉस्पिटल के भर्ती किया गया है.
इसे भी पढ़ें: पटना मेट्रो में सफर का सपना होगा पूरा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन