Punjab: पंजाब सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का शुभारंभ 23 सितंबर से होने जा रहा है. इसकी शुरुआत राज्य के दो जिलों तरनतारन और बरनाला से की जाएगी, जहां पर विशेष पंजीकरण कैंप (Special Registration Camp) लगाए जाएंगे. इस योजना के तहत प्रत्येक जिले में 128 कैंप लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाए जाएंगे.
पंजाब बना देश का पहला राज्य
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य बन जाएगा जो अपने हर नागरिक को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि यह योजना बजट में घोषित की गई थी और अब इसे जमीनी स्तर पर लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया 10 से 12 दिनों में पूरी कर ली जाएगी, और इसके बाद पूरे राज्य में इसे विस्तार दिया जाएगा.
लोगों को किया जाएगा जागरूक
सीएम भगवंत मान ने कहा कि इन कैंपों में लोगों को जागरूक किया जाएगा जिससे हर नागरिक इस योजना का लाभ ले सके. पंजीकरण के लिए केवल जरूरी दस्तावेज साथ लाना होगा और नागरिकों को अपने घरों से दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. सरकार की कोशिश है कि हर नागरिक तक योजना की पहुंच सुनिश्चित की जा सके.
मान ने कहा कि दो तीन दिन यह कैंप जारी रहेंगे, ताकि लोगों को कार्ड बनाने के लिए अपने घर से दूर न जाना पड़े. इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा, ताकि हर कोई इस सुविधा का लाभ उठा सके. लोगों को कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट की एक कॉपी साथ में लानी होगी. मान ने कहा कि हमने पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल रखा है.
इसे भी पढ़ें:-सड़क किनारे बैठे लोगों को ट्रक ने रौंदा, चार की मौत और तीन की हालत गंभीर