चेहरे पर लाना है कुदरती निखार, तो रोज सुबह करें ये 6 योगासन

Yoga tips: जिंदगी भर चलने वाली प्रकिया है, विकास। उम्र का बढ़ना भी इसी विकास का हिस्सा है, जिस दौरान शरीर से लेकर त्वचा में ढेर सारे बदलाव आते हैं। बढ़ती उम्र में त्वचा को हेल्दी और युवा बनाए रखना भी एक बड़ी चुनौती है, खासकर वर्तमान जीवन-शैली में। इस स्थिति में त्वचा को टाइट और युवा रखने के लिए नियमित रूप से कुछ फेस योगासनों का अभ्यास फायदेमंद साबित होता है। खास बात यह कि इन फेस योगासनों के लिए किसी भी खास उपकरण की आवश्यकता नहीं होती। आप इन आसनों को किसी भी समय और कहीं भी कर सकती हैं।

चेहरे की ग्लो बढ़ाने वाले योगासन
  • सिंह आसन- इस आसन में जीभ को बाहर निकालकर शेर की तरह गर्जना करनी होती है। इससे चेहरे की मांसपेशियों में खिंचाव आता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे त्वचा पर चमक आती है। इसके रोजाना अभ्यास से उम्र के साथ दिखने वाले स्किन समस्याएं भी कम होती हैं।
  • हलासन- यह आसन थायरॉयड ग्रंथि को सक्रिय करके हार्मोनल संतुलन को बनाए रखता है, जिससे चेहरे की चमक बनी रहती है। इसे करने के लिए पीठ के बल लेटकर पैरों को ऊपर उठाएं और सिर के पीछे ले जाएं। इस आसन से त्वचा को ऑक्सीजन मिलती है और टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं, जिससे चेहरा निखरता है और चेहरे का ग्लो बना रहता है।
  • भुजंगासन- पेट के बल लेटकर हाथों की मदद से शरीर का ऊपरी हिस्सा उठाएं। इससे चेहरे की ब्लड वेसेल्स सक्रिय होती हैं, जो त्वचा की चमक बढ़ाने में मदद करती हैं।
  • उत्तानासन- खड़े होकर आगे की ओर झुकें और हाथों से जमीन छुएं। यह आसन ब्लड सर्कुलेशन को चेहरे तक पहुंचाने में मदद करता है, जिससे त्वचा का ग्लो बढ़ता है। रोजाना इसके अभ्यास से सेहत को भी अनेक फायदे मिलते हैं।
  • ताड़ासन- सीधे खड़े होकर हाथों को ऊपर की ओर खींचें। यह आसन पूरे शरीर में खिंचाव लाता है और चेहरे की त्वचा को प्राकृतिक चमक प्रदान करता है।
  • शवासन- यह आसन शरीर और मन को गहरी शांति प्रदान करता है, जिससे स्ट्रेस दूर होता है और ये चेहरे पर प्राकृतिक चमक लाता है।

इन योगासनों को नियमित रूप से करने से चेहरे की त्वचा चमकदार और स्वस्थ बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें:-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रक से भिड़ी, ड्राइवर सहित तीन की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *