Vande Bharat: पीएम मोदी ने नौ वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- नए जोश, उत्साह और उमंग का प्रतीक है ये एक्सप्रेस

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को एक साथ नौ वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी. उन्‍होंने 11 राज्‍यों के धार्मिक और पर्यटन स्‍थलों को जोड़ने वाली दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) की दो सेवाओं सहित नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में आधुनिक कनेक्टिविटी विस्तार का यह अभूतपूर्व अवसर है. इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की यह गति और स्केल 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से बिल्कुल मैच कर रही हैं और यही आज का भारत चाहता है. उन्होंने कहा कि आज जिन ट्रेनों को शुरू किया गया है, वे पहले की तुलना में ज्यादा आधुनिक और आरामदायक हैं. ये वंदे भारत ट्रेनें नए भारत के नए जोश, नए उत्साह और नई उमंग का प्रतीक है.

पैदा हो रहे रोजगार के अवसर

उन्होंने आगे कहा कि हम सभी जानते हैं कि ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जो पिछले कई सालों से विकसित नहीं हुए हैं. इन स्टेशनों को विकसित करने का काम चल रहा है. अमृत काल में बने नए स्टेशन ‘अमृत भारत स्टेशन’ कहलाएंगे. उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों ने पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी ला दी हैं. जिन जगहों पर वंदे भारत ट्रेन पहुंच रही हैं, वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. इससे वहां रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *