पशुधन को बचाने व बढ़ाने के लिए दवाओं के बजट को किया जाएगा दोगुना

हरियाणा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान भगवान का जयघोष करते हुए रविवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल के अनुरोध पर पशुपालन विभाग की दवाओं का बजट दोगुना करने की घोषणा की।

रविवार को भिवानी के सेक्टर 13 के सामने मैदान में आयोजित 38वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वयं किसान होने के नाते वह किसानों का दुख, दर्द समझते हैं।

मुख्यमंत्री ने किसानों से रासायनिक खाद व कीटनाशकों का इस्तेमाल कम करने की अपील करते हुए कहा कि जल्द ही सरकार जीरो बजट खेती पर एक बड़ा सम्मेलन करने जा रही है। कृषि क्षेत्र को वैज्ञानिक व नई तकनीक से जोड़कर किसान का खर्च घटाया जा सकता है।

इसके अलावा हम गोपालन कर उसके गोबर की खाद, गोमूत्र का प्रयोग कर भूमि को उर्वरा बना सकते हैं। जीरो बजट खेती की अवधारणा मजबूत करने के लिए सरकार सक्रिय अभियान शुरू करने जा रही है। किसान की आमदनी में वृद्धि के लिए कृषि के सहायक व्यवसायों जैसे मधुमक्खी पालन, डेयरी, मशरूम उत्पादन आदि को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक ऋण व अनुदान योजनाएं चलाई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *