Sudha Murty: द्रौपदी मुर्मु ने सुधा मूर्ति को राज्‍य सभा के लिए किया मनोनित, पीएम मोदी ने दी जानकारी

Sudha Murty: इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. उन्‍होंने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के सांसद के रूप में मनोनीत होने पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति हमारी नारी शक्ति के लिए एक शक्तिशाली प्रमाण है.

Sudha Murty: शक्ति का एक शक्तिशाली प्रमाण

साथ ही प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनका योगदान बहुत बड़ा और प्रेरणादायक रहा है. पीएम मोदी ने सुधा मूर्ति की सफल संसदीय कार्यकाल की कामना भी की. उन्होंने आगे कहा कि राज्यसभा में उनकी उपस्थिति नारी शक्ति का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है.

Sudha Murty: मैं जैसी हूं, जिस जगह हूं, बेहद खुश हूं…

वहीं, सुधा मूर्ति से राजनीति में आने के एक सावल के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने गजब का जवाब दिया. सवाल का जवाब देते हुए सुधा मूर्ति कहा कि मैं जैसी हूं, जिस जगह हूं, वहां बेहद खुश हूं. सुधा मूर्ति के इस जवाब पर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे थे.

इसे भी पढ़े:-Shri Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के तिथि का हुआ ऐलान, इस दिन से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *