कहीं आप भी तो नहीं करते UPI पेमेंट करते वक्त ये गलतियां…

आज के समय में यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI सबसे पसंदीदा और बेहद आसान पेमेंट ऑप्शन है। हालांकि फंड ट्रांसफर के दौरान सावधानी बरतनी बेहद जरुरी है, वरना आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। आज हम आपसे बात करेंगे इन्‍ही सावधानियों की, जो आपको नुकसान उठाने से बचा सकती है। तो चलिए जानते है…

 

1- यूजर्स को किसी भी अनजान नंबर पर पेमेंट करने से पहले डबल-चेक कर लेना चाहिए।

2- हमेशा यह याद रहें कि पमेंट रिसाव करने पर पिन की जरूरत नहीं होती है।

3- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पेमेंट ट्रांसफर करते वक्त क्रॉस चेक कर लेना चाहिए।

4- मार्केट में कई तरह के क्लोन UPI ऐप्लीकेशन मौजूद हैं, जो दिखने में बिल्कुल ओरिजनल ऐप की तरह होते हैं, पर यह यूजर्स का डेटा चोरी करने का काम करते है। ऐसे में Citi bank की तरफ से Modi Bhim, PHIM पेमेंट-यूपीआई गाइड, Bhim Modi ऐप, Bhim बैंकिंग गाइड ऐप को डाउनलोड करने से बचना चाहिए।

इन बातों का रखें हमेशा ख्याल

  • किसी अजनबी के साथ अपना पिन शेयर (साझा) न करें।
  • अपने फोन में हमेशा एंटी वायरस और बॉयोमेट्रिक रिकग्निशन सॉफ्वेयर को (on) इंस्टॉल रखें।
  • किसी भी अनजान लिंक्स और सोर्स को कभी ओपन ना करें (डिलीट कर दें)।
  • हमेशा सुरक्षित वाई-फाई का यूज करें। अनजान वाई-फाई को यूज ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *