Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक तौर पर ऐलान हो चुका है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होगी. यूएई में एशिया कप का आयोजन किया जाने वाला है. टीम इंडिया प्रतियोगिता जीतने की बड़ी दावेदार नजर आ रही है और इसी वजह से सभी की नजर सिलेक्शन पर थी. सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं शुभमन गिल को टीम के उप कप्तान बनाए गए हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह
रोहित और विराट नहीं खेलेंगे इस बार एशिया कप
2026 में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, इस वजह से इस बार का एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इन दोनों खिलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद T20Is से संन्यास ले लिया था. ऐसे में इन दोनों प्लेयर्स के बिना टीम इंडिया इस एशिया कप में कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना दिलचस्प होगा.
14 सितंबर को भारत-पाक की टक्कर
एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान है. ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान के साथ हॉन्गकॉन्ग है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगा लेकिन फैंस को इससे अधिक इंतजार 14 सितंबर का रहेगा. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा.
एशिया कप 2025 के मैचों का पूरा शेड्यूल
9 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम हांगकांग
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
11 सितंबर: बांग्लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबर: पाकिस्तान बनाम ओमान
13 सितंबर: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग
15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान
16 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
17 सितंबर: पाकिस्तान बनाम यूएई
18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
इसे भी पढ़ें:-चीन के विदेश मंत्री के साथ NSA डोभाल ने की बैठक, बोलें- SCO समिट में शामिल होंगे PM मोदी