Sikkim में भारतीय सेना ने दिखाया दमखम, 17000 फीट की ऊंचाई पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से की फायरिंग

Sikkim Missile test: सेना की त्रिशक्ति कोर ने गुरुवार को प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान सिक्किम में करीब 17000 फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्र में एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों (ATGM) से फायरिंग की. बता दें कि इस प्रशिक्षण अभ्यास में पूर्वी कमान की मिसाइल-फायरिंग टुकड़ियों ने भी भाग लिया. 

Sikkim Missile test: विभिन्न प्लेटफार्मों से लाइव फायरिंग

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण अभ्‍यास के दौरान युद्ध के मैदान का स्थितियों को दर्शाते हुए गतिशील और स्थिर लक्ष्यों पर विभिन्न प्लेटफार्मों से लाइव फायरिंग की गईं. साथ ही अधिक ऊंचाई वाले इलाके में ATGM प्रणाली की सटीकता और प्रभावशीलता को प्रदर्शित किया गया. बता दें कि इससे ‘एक मिसाइल’ और ‘एक टैंक’ के उद्देश्य की पुष्टि हुई.

Sikkim Missile test: खतरनाक पहाड़ों पर मिशन की सफलता सुनिश्चित

भारतीय सेनाद्वारा बताया गया कि इस अभ्‍यास से ATGM  टुकड़ियों ने अद्वितीय घातकता के साथ बख्तरबंद खतरों को बेअसर करने की क्षमता का प्रदर्शन किया, जिससे खतरनाक पहाड़ों पर भी मिशन की सफलता सुनियिचत हुई.

इसे भी पढ़े:-बृहस्‍पति‍ के चंद्रमा ‘यूरोपा’ पर जीवन की खोज करेगा NASA, अक्‍टूबर में उड़ान भरेगा क्लिपर स्‍पेसक्राफ्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *