">

शिवमय हुई घाटी…

जम्मू कश्मीर।  अमरनाथ यात्रा दो साल बाद शुरू हुई है जिसको लेकर भक्‍तों में खासा उत्‍साह देखने को मिल रहा है। बाबा बर्फानी के जयकारे जम्मू से कश्मीर तक गूंज रहे हैं। पूरा माहौल शिवमय हो गया है। सुरक्षा की व्यवस्था अभूतपूर्व है।

जंगल वाले इलाके से लेकर, खेत-खलिहान, मकानों की छतों तक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है। पहलगाम और बालटाल आधार शिविर जाने वाले अमरनाथ यात्रियों के जत्थे का रास्ते भर जोरदार स्वागत किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर अगवानी की। कई जगहों पर पुष्प वर्षा भी की गई। रास्ते में जगह-जगह लंगर चलते रहें जो अमरनाथ यात्रियों का पलकें बिछाकर इंतजार करते रहे।

सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी करती रही गश्त:-

बुधवार सुबह यात्रा पौने चार बजे कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से निकली। सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी रात भर पूरे जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर गश्त करती रही।

रोड ओपनिंग पार्टी तथा डॉग स्क्वायड की ओर से पूरे यात्रा मार्ग को खंगालकर सुरक्षा क्लीयरेंस देने के बाद यात्रियों का काफिला आगे बढ़ा। हाईवे किनारे हर सौ मीटर पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती देखी गई। कश्मीर संभाग में सुरक्षा और कड़ी रही।

नुनवास बेस कैंप में रातभर भोले के जयकारे लगते रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। भजन-कीर्तन होता रहा। पूरे इलाके में माहौल शिवमय हो गया है। पहलगाम में पौनी वाले रशिक व फैयाज मीर ने बताया कि इस दिन का इंतजार था। रोजी-रोजगार उपलब्ध हो पाएगा। दो साल बाद बाबा के जयकारे सुनने को मिल रहे हैं। उम्मीद है कि यात्रा सकुशल संपन्न होगी और लोग अच्छी यादें लेकर जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *