फिर जलाना पड़ रहा चूल्हा…

आगरा। पीएम उज्ज्वला योजना में सिलिंडर और गैस चूल्हा तो मिल गया, लेकिन रसोई गैस के बढ़े दाम इसका उपयोग नहीं करने दे रहे। जी हां उज्ज्वला योजना के तहत महंगाई ने चूल्हे बुझा दिए हैं।

आगरा की लाभार्थी महिलाओं का कहना है कि रसोई गैस की कीमत बजट से बाहर है। चूल्हा फूंकना और अंगीठी का धुआं झेलना हमारी मजबूरी है, क्योंकि इन पर खाना बनाना रसोई गैस से सस्ता पड़ता है।

नौबस्ता, दौरेठा, नगला पदी, पंचकुइयां, सोरों कटरा में परिवार, जहां वर्ष भर में पहले 8 से 9 सिलिंडर भराते थे, वहीं अब 5 भी नहीं भराते। वहीं दौरेठा निवासी प्रेमवती बोलीं कि उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलिंडर में गैस भरना अब हमारे हैसियत से बाहर हो गया है।

सिलिंडर 962.50 पैसे में मिल रहा है। परिवार में 6 से 7 सदस्य हैं। एक सिलिंडर महीने भर भी चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में चूल्हे में लकड़ियां जलाकर खाना बनाते हैं। गैस का कम प्रयोग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *