पैन कार्ड होल्डर इन बातों का रखें ध्यान…

नई दिल्ली। आज के डिजिटल युग में पैन कार्ड आपके लिए काफी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसका इस्तेमाल सरकारी फॉर्म से लेकर बैंक में खाता खोलने तक, हर जगह किया जाता है। साथ ही इस एक छोटे से कार्ड से ही आपकी कई जरुरी जानकारियां जुड़ी हुई है। ऐसे में कोई भी शख्स बहुत आसानी से आपके पैन कार्ड के जरिए आपकी सारी पर्सनल डिटेल्स निकाल सकता है। पैन कार्ड के जरिए थर्ड पर्सन आपका पता, मोबाइल नंबर, और बैंक अकाउंट नंबर भी जान सकता है। जिससे आप कई बार ऑनलाइन धोखे और ठगी का शिकार भी हो सकते हैं। मगर बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि कुछ ऐसे आसान उपाय है। जिनका इस्तेमाल करके बहुत आसानी से इन सभी ठगी और चोरियों से सुरक्षित रह सकते हैं। अजनबी को न बताएं जरुरी डिटेल्स:- कई बार आप अक्सर अपने पैन कार्ड के बारे में सबको बताने लगते हैं, जो कि सही नहीं होता है। अगर आप पैन कार्ड से होने वाली ठगी और चोरी से बचना चाहते हैं, तो आप अपना पैन कार्ड या उसका नंबर किसी से शेयर न करें। कहीं भूले नहीं:- कई बार हम किसी दुकान पर पैन कार्ड की फोटो कॉपी कराने जाते हैं, तो कई बार हम वहीं ऑरिजनल पैन कार्ड भूल जाते हैं, जिसकी वजह से भी दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे में फोटो कॉपी करवाते समय ओरिजिनल कॉपी साथ लाना न भूलें। सिविल स्कोर की करते रहे जांच:- एक बार पैन कार्ड बनने के बाद आप अपने साथ हमेशा इसका फोटो कॉपी ही अपने साथ रखें। कई सारे जगहों पर इसका डिजिटल प्रिंट भी स्वीकार कर लेते हैं। ऐसे में बहुत जरुरी है कि आप ओरिजिनल पैन कार्ड को अपने घर पर ही आराम से रख दीजिए। साथ ही अपने कार्ड का सिविल स्कोर जरूर चेक करते रहें। सिविल यानी क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड का स्कोर बहुत जरुरी होता है। ये 300 से 900 के बीच 3 अंकों की एक संख्या होती है। जो अगर 300 है, तो सिविल स्कोर खराब माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *