उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट, इन राज्यों में अगले 3 दिन तक आंधी-बारिश की चेतावनी

Weather News: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आज से 4 दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ की शक्ल में उठे नए बवंडर के कारण मौसम फिर करवट लेने वाला है. पिछले 10 दिनों में यह तीसरा मौका है, जब बारिश दिल्ली और आसपास के राज्यों में दस्तक देगी. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है.

दिल्ली में 3 दिन बारिश होगी

1 फरवरी को भी दिल्ली एनसीआर के आकाश में बादल छाए रहेंगे. सुबह के वक्त फिर से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी. साथ ही गरज चमक के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. शाम के वक्त भी बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ बारिश आ सकती है. सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी परेशान कर सकता है. दिल्ली में 31 और 1 जनवरी के बीच येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. दिल्ली में 2 फरवरी को भी बादल छाए रहेंगे. बिजली चमकने, बादल गरजने के साथ  बारिश आने का अनुमान है. सुबह के वक्त कोहरा भी दिल्ली में बढ़ेगी. 

यूपी में आज कैसा रहेगा Weather

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज कोहरा छाए रहने का अनुमान है. एक दिन बाद यानी कल (1 फरवरी) से प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना जताई गई है. अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है, जिसके चलते ठंड भी बढ़ सकती है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज (31 January) कई इलाकों में घना कोहरा पड़ सकता है. इसके अलावा तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.

आज कैसा रहेगा Weather

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने बर्फबारी के साथ-साथ हल्की बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज (31 जनवरी) उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमोली में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, कल (1 February) इन्हीं शहरों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार 3000 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है.

उत्तराखंड का मौसम

अगर बात करें उत्तराखंड के मौसम की तो यहां आज यानी 31 जवनरी से हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने 31 जनवरी और 01 फरवरी को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमोली में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, 3000 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है.

हिमाचल और जम्मू में कैसा रहेगा मौसम?

हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है. जम्मू-कश्मीर में 2 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 1 फरवरी से 3 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान में भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, आज से अगले 3 फरवरी तक राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के आसार हैं. अजमेर, कोटा और जयपुर सहित कई जिलों में आज बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार के कुछ हिस्सों में 3 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: कहीं सस्‍ता तो कहीं महंगा हुआ ईंधन, जानिए आपके शहर में किस भाव है पेट्रोल-डीजल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *