यूपी-बिहार में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, तीन राज्यों में बारिश की चेतावनी

Weather news: उत्तर और मध्य भारत में ठंड का सितम अपने चरम पर पहुंच गया है. मौसम विभाग (IMD) ने आज देश के बड़े हिस्से के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है. जहां एक तरफ पहाड़ी राज्य बर्फ की चादर में लिपटे हैं वहीं मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं (शीतलहर) ने ठिठुरन बढ़ा दी है. इस बीच दक्षिण भारत के तीन राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

कैसा है दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 7 जनवरी की सुबह से लेकर दोपहर के 11 बजे तक खतरनाक शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

वहीं, पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा में सुबह के समय 10 से 15 की रफ्तार से शीतलहर चलेगी. हरियाणा के गुरुग्राम, सोनीपत और पानीपत में भी घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में कड़ाके की ठंड जारी

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड जारी है. ठंड के साथ कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के तराई वाले क्षेत्रों में सुबह-शाम घना कोहरा देखने को मिल रहा है. कई जिलों में तापमान 4 से 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जनवरी तक तापमान में गिरावट दर्ज होगी और गलन बढ़ेगी.

बिहार के 10 जिलों का पारा 7 डिग्री से नीचे

प्रदेश के 23 जिलों में शीतलहर ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों में बिहार में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक घट सकता है. पटना, बेगूसराय, दरभंगा समेत 10 जिलों में घना कोहरा छाया रहा. कई शहरों में विजिबिलिटी जीरो रही. 10 जिलों का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री या उससे कम रिकॉर्ड किया गया.

हिमाचल प्रदेश: 7 जिलों में कोहरे का अलर्ट

ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर के निचले इलाकों में सुबह कोहरे का अनुमान जताया है. प्रदेश के 23 शहरों का रात का तापमान 5 डिग्री से भी नीचे गिर गया है. डी के सुंदरनगर का पारा 1.3 डिग्री, सोलन 0.2, कुफरी 0.1 और ​सियोबाग में 1.0 डिग्री के साथ जमाव बिंदु तक गया है. लाहौल स्पीति के ताबो का तापमान माइनस -10.8 डिग्री तक लुढ़क चुका है.

आज तीन राज्यों में बारिश के आसार

इस बीच, मौसम विभाग ने तीन राज्यों में बारिश की भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले 48 घंटे में देश के दक्षिणी राज्य- केरल, तमिलनाडु और अंडमान निकोबार में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. मछुआरों को इस दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है. बारिश के चलते इन राज्यों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक कम होगी. वहीं, बीते दिनों उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी ऊंचाई वाले भाग में बारिश हुई थी. फिलहाल बारिश की संभावना कम है.

इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में मामूली बदलाव, जानिए यूपी में क्‍या है 24k गोल्ड का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *