Weather news: उत्तर भारत में भीषण ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. हर गुजरते दिन के साथ सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और कड़ाके की ठंड से लगातार जनजीवन प्रभावित हो रहा है. तापमान में गिरावट के बाद कुछ जगहों पर तापमान शून्य के करीब पहुंच रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में अगले 4-5 दिनों तक भीषण कोहरा छाने की संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में आने वाले 6-7 दिनों में शीतलहर की संभावना जताई गई है.
दिल्ली एनसीआर में आज अलर्ट रहेगा?
दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 14 से 17°C के बीच पहुंच चुका है और इसमें हल्की बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं. आने वाले दिनों में दिन और रात, दोनों तापमानों में मामूली बढ़ोतरी संभव है, जिसके बाद मौसम एक बार फिर बदल सकता है. राजधानी में अधिकतम तापमान 18–20°C और न्यूनतम तापमान 6–8°C के आसपास रहने की उम्मीद है.
यूपी में शीत लहर की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में आज कई जगहों पर (3 जनवरी) को सुबह और रात के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 6 से 9 जनवरी तक शीतलहर देखने को मिल सकती है. आज शनिवार को और ठंड बढ़ने की संभावना है. यूपी से सटे बिहार में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रात और सुबह के समय बहुत घने कोहरे छाने की संभावना है. बिहार में 4 और 5 जनवरी को कोल्ड डे को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
बिहार का मौसम
बिहार में रात और सुबह घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. 3 जनवरी को ठंड का असर तेज रहेगा, जबकि 4 और 5 जनवरी को शीत दिवस की स्थिति रह सकती है. न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठिठुरन बढ़ेगी.
हिमाचल में माइनस में पहुंचा पारा
हिमाचल में कई जगहों पर हल्की बारिश और स्नोफॉल देखने को मिला, जिसके चलते प्रदेश के कई स्थानों पर पारा माइनस में पहुंच गया है. ताबो में सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस -6.8 डिग्री सेल्सियस रहा. कुल्लू मनाली की बात करें तो मौसम साफ होने के बाद अब ऊपरी इलाकों में सड़कों पर ब्लैक आइस जमनी शुरू हो गई है. इस कारण अब प्रशासन द्वारा रोहतांग दर्रा को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. सड़कों पर फिसलन के चलते रोहतांग दर्रे की ओर जाने वाले वाहनों को गुलाबा में ही रोका जाएगा.
2 राज्यों में बारिश की संभावना
वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. श्रीलंका तट, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 35-45 किमी/घंटा की तेज हवाएं चल सकती हैं, जो झोंकों में 55 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं.
राजस्थान में शीत लहर और घने कोहरे का अलर्ट
इसके साथ ही राजस्थान में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट है. माउंट आबू में पारा शून्य डिग्री पर पहुंच गया है. इसके साथ ही राजस्थान के कई संभागों में बारिश का भी अलर्ट है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बरसात हुई. कुछ जगहों पर आज भी बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली की सड़कों पर गैंगेस्टर का तांडव, भाऊ गैंग के गुर्गों ने की 25 राउंड फायरिंग